उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने 379 विधानसभा जमानिया का दौरा करते हुए हेतिमपुर, रामपुर, मच्छरमारा, दरौली में जनसंपर्क करते हुए लटिया महोत्सव में बाबू जगदेव प्रसाद के शताब्दी जयंती समारोह में भाग लेकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही साथ अशोक की लाट का भ्रमण करते हुए कैंप कार्यालय जमानिया में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि स्वर्गीय जगदेव प्रसाद कुशवाहा दलित पिछड़ों के मसीहा थे, वह हमेशा समता समाजमूलक की संरचना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हुआ करते थे। गरीब मजदूरों की लड़ाई लड़ते हुए एक साजिश के तहत उन्हें शहीद कर दिया गया परंतु उनकी विचार धारा दलित और पिछड़ों की रग रग में भरी हुई है।
नौजवान साथी उनके इतिहास को पढ़कर उनसे प्रेरणा लें, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के नाम से जमानिया में एक स्टेडियम बनाया जाएगा। लटिया स्तंभ पार्क की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां पर्यटन मंत्री रहने के बावजूद भी समाज की इस बड़े स्तंभ की उपेक्षा की गई है। समाज उन्हें माफ नहीं करेगा परंतु यदि मुझे नेतृत्व मिलता है तो यह स्तंभ एक बड़े पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जमानिया के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से समरस समाज की कल्पना किया है। कांग्रेस का प्रतिनिधित्व मिलते ही हर समाज का विकास तेजी से होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल गांधी बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, आनंद यादव तथा दलित समाज के बड़े नेता राजू राम, अरविंद कुशवाहा, कांग्रेस पार्टी के न्याय पंचायत अध्यक्ष विजय बिन सहित तमाम कार्यकर्ता भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।