महुआ विधानसभा के वालोड तालुका के जुगत राम सर्कल पर सरकार के अग्निपथ योजना को लेकर विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम स्वर्गीय जुगत राम काका के स्टेचू पर सुतर की आर्टी और पुष्प माला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने उनके स्टेचू के नीचे बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग मांग की।
धरने को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर और महुआ विधानसभा के पर्यवेक्षक डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने पर तुली हुई है क्योंकि जिस तरह से अग्निपथ योजना है। उसके अंतर्गत 4 साल में पूर्ण कालीन सैनिक नहीं हो पाएंगे और हमारे संबंध पड़ोसी देशों से अच्छे नहीं हैं, इस स्थिति में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस योजना को वापस लेना चाहिए।
वालोड तालुका पंचायत प्रमुख सतीश भाई चौधरी ने कहा कि यह अग्निपथ योजना युवाओं को अंधकार में धकेलने की रणनीति है, भारतीय जनता पार्टी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए यह योजना लाई है। इससे युवा का भविष्य अंधकार में होगा। हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता गण इस योजना का विरोध करते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं।
धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अजय भाई गामित, महुआ तालुका पंचायत के प्रमुख विपुल भाई पटेल, प्रकाश भाई मेहता, सुरेश भाई रानियां, तरुण पटेल, बिलाल भाई, शोएब भाई, राजू भाई, हिंदू बहन, सुनीता बहन, दमयंती बहन रही। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता तालुका प्रमुख सतीश भाई चौधरी ने किया और संचालन शोएब भाई शेख ने किया।