गौरवान्वित है कि इस दौरान सर्वप्रथम आयोजक समिति के कार्यकर्ताओ ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत श्यामलाल जोकचंद्र ने नेनोरा ग्रामवासियों के साथ मिलकर पाटीदार जनकपुर के अनुभवी एवं प्रतिष्ठित गुरुओं का सम्मान करते हुए, उन्हे ढेरो शुभकामनाए दी। वहीं तत्पश्चात इस मौके पर उन्होंने उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए, दीर्घायु होने की मंगलकामनाएं भी दी। इसके उपरांत उन्होंने स्नेहपूर्ण सानिध्य के साथ उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
बताते चलें कि सम्मान समारोह कार्यक्रम के इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कई कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस को बताया। जहां उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदान इन उपलब्धियों को कार्यकर्ताओ द्वारा जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। वर्तमान में कांग्रेस सरकार मंदसौर जिले में, विकास की गंगा बहा रही है। जिसमे उज्जवला योजना, महिलाओं के लिए धन योजना, बिजली पानी आदि क्षेत्रों में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। वहीं कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर, उनके साथ 68 वर्ष पूर्व अध्यापक रहे शिवनारायण पांडेय, प्रभुलाल सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य सदस्य एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मौजूद रही।