मल्हारगढ़ विधानसभा से काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद को आज बड़ी सादड़ी चेनपुरिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं "प्रशासन गांवों के संग" अभियान में मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी, केबिनेट मंत्री उदय लाल आंजना जी व पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी जी के साथ मंचासीन होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। इस मौके पर उन्होंने मान्यगणों को बाबा रामदेवरा की पदयात्रा कार्यक्रम की तस्वीर भी भेंट की और मंच से जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूती दी।
इस कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी जी के द्वारा मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का मेवाड़ी पाग, ऊपरना और 101 किलो की माला पहना कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मंच पर सर्वप्रथम पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी द्वारा अपने भाषण में सीएम गहलोत द्वारा बडी सादडी विधानसभा क्षैत्र में 500 करोड के विकास कार्यों की सौगात देने पर आभार जताया और कहा कि आपने जो मांगा वो दिया कहा कि मुझे पांच बार टिकट गहलोत ने दिया। राजस्थान को अमेरिका जैसा बनाने का काम आपने किया। मोहनलाल सुखाडिया के बाद गहलोत ही ऐसे मुख्यमंत्री है जो जनता में इतने लोकप्रिय हैं।
मंच से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने कहा कि पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी जी ने बडी सादडी विधानसभा की वन क्षेत्र के गांवों में सोलर बिजली से सुविधा दिलाई, 17 पंचायते जो सलूंबर जिले में जाना चाहती है उन्हे सलूंबर जिले में भेजने का कार्य किया, बडी सादड़ी सीएचसी को उप जिला अस्पताल बनाकर 25 डॉक्टरों की नियुक्ति कराई, साथ ही उन्होंने एडीजे कोर्ट, पांच गांवों में स्टेडियम सहित कई मांगे रखी। वहीं जाखम बांध का पानी बडी सादडी विधानसभा को दिलाने के लिए भी मांग की।
कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने जनकल्याणकारी योजनाओं की फेहरिस्त गिनाते हूए मोदी सरकार पर भी निशाना साध दिया। गहलोत ने कहा कि विश्वगुरु बनने से पहले देशवासियों को रोटी कपडा मकान मिलना चाहिए। जनता की पीडा को राजस्थान सरकार महसूस कर रही है इसिलिये हमने 80 लाख महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में दिया और 100 यूनिट बिजली, 25 लाख का इलाज,10 लाख का दुघर्टना बीमा, सहित हमारी जनकल्याण्धकारी योजनाओं की लिस्ट काफी लंबी है।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना जी, राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाणावत जी, डॉ शंकर लाल यादव जी, विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत जी, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा जी, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी जी, हनुमंत सिंह बोहेड़ा जी, शंकर लाल बेरवा जी, प्रमोद सिसोदिया जी, डॉक्टर राजा चौधरी जी, संदीप शर्मा जी, गोपाल मीणा जी, मुस्तफा अली बोहरा जी, अभय कुमार मेहता जी, भेरू लाल गुर्जर जी, गोविंद सिंह शक्तावत जी, चेतना मेघवाल जी, हुक्मीचंद जाट, टेकचंद जाट, अंबा लाल गुर्जर, सूरजमल पाटीदार ,राज कमल शक्तावत, लव चौधरी, जीतमल जाट, उमेश शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।