छोटी सादड़ी राजस्थान में बीते रविवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर मेघवाल समाज विकास सेवा समिति के तत्वावधान में मेघवाल समाज का पांचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद सहित मेघवाल समाज से बड़ी संख्या में अतिथिगण उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विभिन्न स्थानों से आए हुए समाज के 24 जोड़े पाणिग्रहण संस्कार के साथ दाम्पत्य सूत्र में बंध गए। इस सम्मेलन का आयोजन आजकल विवाह के नाम पर हो रहे फिजूलखर्च को रोकना और सादगी से विवाह करवाने के संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य के साथ किया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी से सचिव श्यामलाल जोकचंद जी ने इस सुंदर सामाजिक कार्यक्रम के लिए मेघवाल समाज को शुभकामनाएं दी और सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपने बच्चों का विवाह करने के लिए आर्थिक संबल मिलता है और प्रत्येक सामर्थ्यवान व्यक्ति को इस प्रकार के पुनीत कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि समाज को एक बेहतर संदेश मिले और एक नया परिवर्तन समाज में आए।