वर्तमान की केंद्र और प्रदेश सरकार की तानाशाही एवं किसान विरोधी नीतियों को लेकर काँग्रेस आवाज उठाने जा रही है। ग्रामीण काँग्रेस मंदसौर के द्वारा फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री विधायक श्री जीतू पटवारी जी के द्वारा आगामी 24 अप्रैल को विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद जी ने सभी काँग्रेस नेताओं, समर्थकों एवं किसान भाइयों से बड़ी संख्या में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।
किसान अधिकार सभा को सफल बनाने के लिए आज मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव श्यामलाल जोकचंद जी ने संजीत क्षेत्र के विभिन्न गांवों ढाबला, काचरिया कदमाला, रणायरा, सोनगरा, नागर पिपलिया, बिल्लोद, खेड़ा, खूंटी, खात्याखेड़ी, ढ़ाणी, रायसिंह पिपलिया, ढोरी, हिंगोरिया बड़ा, बरखेड़ा डांगी, बोरखेड़ी चारण, हाथी बोलिया, मगराना, रतन पिपलिया का दौरा किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह जी सोलंकी, ब्लाक अध्यक्ष शीतलसिंह जी बोराना, महेश जी गुप्ता, ईश्वरलाल जी धाकड़, दुर्गाशंकर जी धाकड़, गजेन्द्र जी धाकड़, राधेश्याम जी धाकड़ सरपंच, भुवानसिंह जी चन्द्रावत, देवीलाल जी एमएलए, ईशु धनगर सरपंच, राजेश भारती सहित मण्डलम सेक्टर पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।