कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने आज मल्हारगढ़ विधानसभा के गुर्जर बरडिया, लुहारी, लदूसा, पिंडा रिंडा चिपलाना आदि गांवो का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ अन्य सहयोगीजन भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से प्रभावित अन्नदाता किसान बंधुओ से चर्चा कर अधिकारियों को अवगत करवाया। किसानों की बर्बाद हुई फसल और अन्नदाताओं की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने मांग की कि इस क्षेत्र के साथ ही जिले के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी बिना किसी सर्वे के 100% मुआवजा दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि मंदसौर जिले में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले के करजू, डीगाव, कचनारा और मल्हारगढ़ विधानसभा के संजीत, मूंदड़ी, काचरिया सहित विभिन्न गांवों में लगभग घंटाभर हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से सड़कों और खेतों में बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई। कॉंग्रेस नेता और मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद ने इसी कड़ी में विभिन्न ग्रामों का जायजा लेते हुए जानकारी दी कि इस बेमौसम बरसात ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं बारिश से किसानों का बहुत नुकसान हो गया है।