श्यामलाल जोकचंद जी आज मल्हारगढ़ विधानसभा के संजीत ब्लॉक के विभिन्न गांवों तुरकिया, चौथखेड़ी, भांगी पिपलिया, कामलिया, बोरखेड़ी, देवरी, मिंडला खेड़ा, बेलारा, पलेवना, मुंडडी, डोडिया मीणा, अरनिया मीणा सिंदपन, ढाबला, दोरवाड़ा, बादपुर, बांसखेड़ी इत्यादि ग्रामों में दौरा करते हुए लोगों से 6 जून को पिपलिया मण्डी में होने जा रही कमलनाथ जी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन जी गुर्जर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शीतल सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह जी, जनपद सदस्य प्रकाश जी राठौर, जनपद सदस्य सत्यनारायण जी पाटीदार, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह जी, मंडलम अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी, पूर्व सरपंच झुजार सिंह जी, सरपंच ईशु धनगर, जितेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच बापू सिंह जी, पूर्व सरपंच अनिल जी मालवीय, महेश गुप्ता, रामदयाल परमार, मोहन सिंह जी, मानसिंह जी, पूर्व यूथ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी बोराना, विजेश इंडियन, कृष्णकांत माली, रमेश मालवीय, राजेश मालवीय, पंकज बमुनिया, आकाश लकुम, पवन बमूनिया, लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भारती इत्यादि कॉंग्रेसीजन मौजूद रहे।
इस मौके पर जोकचन्द्र ने वर्तमान भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है, विकास कार्य अवरुद्ध हैं। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मल्हारगढ़ क्षेत्र में प्राकृतिक अपदाएं आई, फसलें बर्बाद हो गई, जिस पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सर्वे तो करा लिया लेकिन किसानों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला और उनकी बीमा भी सरकार डकार गई।