सोमवार को भोपाल के सबसे बड़े प्रशासनिक भवनों में से एक सतपुड़ा भवन के अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रीय विकास परियोजना कार्यालय में आग लग गई, जिसकी चपेट में धीरे धीरे पूरा सतपुड़ा भवन आ गया। इस अग्निकांड में तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग आठवीं मंजिल पर पहुँच गई। इस आगजनी में आदिम जाति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, लोकायुक्त इत्यादि अनेकों विभागों के महत्वपूर्ण कार्यालयों के दस्तावेज जलकर खाक हो गए। शुरुआती जांच के अनुसार भवन के तीसरे तल के एसी में स्पार्किंग होने और कम्प्रेसर में ब्लास्ट होने से पूरी एसी लाइन में आग लग गई और सभी एसी ब्लास्ट करने लगे।
इस अग्निकांड को लेकर मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी से महामंत्री श्यामलाल जोकचंद जी ने कहा कि चुनावों के पहले इतने महत्वपूर्ण कार्यालय में आग लगना और हजारों की संख्या में दस्तावेजों का जलना किसी साजिश का अंदेशा व्यक्त कर रही है। किसी भी राज्य में चुनावों से पहले अगर सरकारी रिकार्ड भवन में आग लग जाए तो समझो बहुत से अहम सबूत मिटाने का अभियान चल रहा है और यह सब प्रदेश की शिवराज सरकार की करनी है।