मल्हारगढ़ विधानसभा के पिपलिया मंडी क्षेत्र में स्थित पावागढ़ माताजी मंदिर में श्यामलाल जोकचन्द्र जी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानीय बंधुगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई।
इस मौके पर श्यामलाल जोकचन्द्र जी ने सभी को होली और साथ ही रमजान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी आयोजनकर्ताओं को कार्यक्रम के मंगलमय आयोजन के लिए साधुवाद दिया। श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि आजकल हमारे क्षेत्र में किसान, गरीब, मजदूर और अंतिम व्यक्ति में बैठे व्यक्ति के खिलाफ जो षड्यंत्र किया जा रहा है, वह अनुचित है। हमारे संसदीय क्षेत्र में कभी भी किसी भी किसान को नारकोटिक्स विभाग के लोग आकर उठाकर ले जाते हैं, बीते 5-10 सालों से यही हालात हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी आरटीआई के अधिकार से जान सकते हैं कि हमारे क्षेत्र में किस प्रकार युवाओं, किसानों को डोडाचोरा और अफीम के फर्जी केस में फंसा दिया जाता है। उसके बाद नेता मतदान के लिए जनता को बरगलाने के लिए पहुँच जाते हैं, जबकि यही नेता हमारे युवाओं को जेल में बंद कराते हैं।
श्यामलाल जी ने शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर भी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि हम यदि हजारों रुपये देकर अपने बच्चों का दाखिल स्कूलों में कराएंगे तो सरकार क्या करेगी। यहां अस्पतालों को खोल तो दिया है, लेकिन किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। यहां मंदसौर जिले में सर्वाधिक लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मर रहे हैं। हमें अपने जनप्रतिनिधि को लेकर अब गंभीर होना होगा, तभी हमारा उद्धार हो सकता है।