देश में लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन को लेकर और माननीय राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त करने के खिलाफ आज सीतामऊ में कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कॉंग्रेस कमेटी मंदसौर के निर्देशानुसार ब्लॉक कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार के द्वारा लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने, लोकतंत्र का गला घोंटने, लोकतंत्र की हत्या करने, माननीय राहुल जी की सदस्यता को रद्द करने और निरंतर जनता की आवाज को दबाने जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर आज राधा बावड़ी, सीतामऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ।
मौके पर प्रभारी श्यामलाल जोकचंद जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है, यह शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाली सरकार है, यह देश की जनता की आवाज को दबाने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन राहुल गांधी जी की बात को दबाने के लिए केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने उनकी लोकसभा सदस्यता ही रद्द कर दी। जो स्पष्ट है कि सरकार सच को सुनना नहीं चाहती है। राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ों पदयात्रा के माध्यम से समस्त देश की जनता की मन की बातों को सुन और समझा, उन्हीं बातों को लेकर वह सदन में बोलना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया। वास्तविकता में यह सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है, इसलिए इस प्रकार का तानाशाह रवैया अपना रही है। इस प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में ब्लॉक कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम को राष्ट्रगान के साथ समाप्त किया गया।