आज विश्व रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 132वें जन्मोत्सव कार्यक्रम पर मल्हारगढ़ विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गांव काचरिया चंद्रावत में आज बाबा साहब को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया गया। वहीं मेघवाल समाज, मनासा के तत्वाधान में भी बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद जी के सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पुष्प माला पहना कर बाबा साहब को नमन किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ सभी उपस्थित मान्यगणों के द्वारा किया गया। श्री श्यामलाल जोकचंद जी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को मिलकर एकजुट होकर बाबा साहब के सपनों को साकार करना है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए अमूल्य योगदान एवं सेवा को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। अपने जन संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य किया। एक बार बाबा साहब ने कहा था कि किसी भी समाज का उत्थान उस समाज में शिक्षा की प्रगति पर निर्भर करता है। आज बाबा साहब के सिद्धांतों पर आगे बढ़ते हुए देश में सभी वर्गों में शिक्षा का विकास हुआ है और बाबा साहब के सपने साकार हो रहे हैं।