मनासा के निकट सड़क दुर्घटना में घायल हुए मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेसड़ी गांव के करीब 30 लोगों को नीमच जिला अस्पताल से जबरन रेफ़र किया जा रहा है, इससे घायलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका समुचित उपचार नहीं हो पा रहा है, अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ ही नहीं है।
मल्हारगढ़ विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी रहे श्यामलाल जोकचंद ने आरोप लगाया कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप्प है और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और मंत्री खाली डींगें हांक रहे हैं। श्यामलाल जी ने कहा कि 5 अप्रैल को मनासा के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेसड़ी गांव के करीब 30 महिला-पुरुष घायल हो गए। इन्हें नीमच जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, ज्यादातर घायलों को फ्रेकचर है।
श्यामलाल जी ने कहा कि घायलों से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक और वित्तमंत्री ने चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए लेकिन उसके स्थान पर अब घायलों को रेफ़र करने की बात कही जा रही है।