मोदी हटाओ, राहुल गांधी लाओ, देश बचाओ के संकल्प के साथ मल्हारगढ़ विधानसभा से काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द के द्वारा मल्हारगढ़ से बाबा रामदेवरा रुनिजा राजस्थान तक 600 किमी प्रतिज्ञा पदयात्रा के संपन्न होने के उपलक्ष्य में आज पदयात्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बताते चलें कि कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने मल्हारगढ़ बाबा रामदेव मंदिर से 16 अगस्त 2022 से यह पैदल पदयात्रा निकाली थी, जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और सामान्य जन सम्मिलित हुए थे। यह यात्रा 2 सितंबर 2022 को 600 किमी दूर राजस्थान के रामदेवरा रुनिजा तक पहुंची थी, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए थे।
इसी क्रम में आज के कार्यक्रम में 600 किमी की प्रतिज्ञा पदयात्रा में सभी पदयात्रियों का सम्मान समारोह भैंसाखेड़ा डेम स्थित भैंसासरी माताजी मंदिर के परिसर में किया गया। सभी पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कहा बाबा रामदेव जी के आशीर्वाद से देश एवं प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनेगी और मल्हारगढ़ विधानसभा में भी कॉंग्रेस को विजय मिलेगी।
वहीं मंदसौर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा कि तपस्या कभी व्यर्थ नहीं जाती है, मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पैदल-पैदल 600 किमी की पदयात्रा कर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो तपस्या की है, उसका फल आने वाले चुनाव में मिलेगा।