"प्रदेश में किसानों को फसलों का भाव नहीं मिल रहा, उनकी उपज को कौड़ियों के दाम खरीदा जा रहा है, किसान संकट में है। बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि में हुई, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं आया, फसल बीमा भी किसानों को नहीं दिया गया। अन्नदाता किसान मारे मारे फिर रहा है और मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री कबड्डी खेलने में व्यस्त हैं।"
उक्त बात मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे काँग्रेस कमेटी सचिव श्यामलाल जोकचंद्र ने खोखरा, निनोरा, कनघट्टी, सूपड़ा, सेमली, सनावदा, खंखराई, बालागुढ़ा, अम्बाव, उमरिया, गोगरपुरा, डंूगलावदा, बरखेड़ा जयसिंह, धाकड़ी, सुजानपुरा, मुण्डकोषा, बही पार्श्वनाथ गांव में किसानों के समक्ष नुक्कड़ चर्चा में कही। 24 अप्रेल को मंदसौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी किसान अधिकार सभा को सम्बोधित करेंगे, इसी कार्यक्रम में किसानों व कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में पहुँचने के लिए जोकचन्द्र ने दौरा कार्यक्रम के दौरान किसानों से अनुरोध किया।
उन्होंने आगे कहा कि अन्नदाताओं की कोई सुनने वाला नहीं है, क्षेत्र के मंत्री कबड्डी खो-खो खेलने में व्यस्त हैं, मजदूर अपनी समस्याओं के बारे में बात करते हैं तो मंत्री उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते है। कही कोई नहीं सुनता है। जोकचंद्र ने जानकारी दी कि आज अन्नदाता संकट में है, अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, स्कूल में मास्टर नहीं है, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था ठप्प है, किसान क़ो फसलों के दाम नहीं मिल रही है, ऐसे में अब सभी क़ो मिलकर शिवराज सरकार क़ो उखाड़कर फेंकने के लिए कमर कस कर संघर्ष करना होगा।
दौरे में उनके साथ रमेश पाटीदार, कुन्जीलाल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, राजेश भारती, सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, कन्हैयालाल गुर्जर, गोपाल पटेल, कन्हैयालाल पाटीदार, अमृतराम हाबरिया, पूर्व जनपद सदस्य परशुराम पाटीदार, रमेश राठौर, भरत पाटीदार, ईशु धनगर, पवन पाटीदार, दिलराम शर्मा, मुकेश पटेल आदि मौजूद रहे।