नीमच जिले की सिंगोली तहसील के गांव लाउपुरा धारडी में किसान शिवलाल व बालकिशन पिता रामचन्द्र धाकड़ की कृषि भूमि पर सिंगोली प्रशासन, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस आदि के अमले के साथ पहुंचकर बुलडोजर चलाकर बाउन्ड्रीवाल, 3600 फिट फेसिंग के साथ ही फसल भी नष्ट कर दी। जिससे किसान को काफी क्षति हुई है।
इस पर आवाज उठाते हुए किसान नेता एवं मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्यामलाल जोकचंद जी ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर मामले की गंभीरता से अवगत कराया। उन्होंने पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि यह कृषि भूमि की पैतृक कृषि भूमि है, लेकिन सौर ऊर्जा कंपनी इस पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाना चाहती है, प्रशासन भी किसान को नुकसान पहुंचा रहा है। किसान के खिलाफ फर्जी प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। श्यामलाल जोकचंद जी ने निवेदन किया है कि प्रशासन ध्यान देते हुए किसान के हित में निर्णय लेकर किसान परिवार को उसकी भूमि दिलवाए और राहत प्रदान करें।