कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा जी ने मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काँग्रेस के विजय शंखनाद का आरंभ कर दिया है, उन्होंने इसकी शुरुआत सोमवार को जबलपुर में एक रैली से की और भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले हुए हैं। व्यापमं, खनन, ई-टेंडर और राशन वितरण में कथित भ्रष्टाचार के साथ साथ भाजपा ने भगवान महाकाल और नर्मदा मैया तक को नहीं छोड़ा। बीते दिनों उज्जैन के महाकाल लोक कॉरिडोर में तेज हवा से छह मूर्तियों को नुकसान पहुंचा था, जिस पर प्रियंका जी ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने तो भगवान को भी नहीं बख्शा।
अपने संबोधन में काँग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आई तो महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह देने और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने के साथ 100 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने के साथ किसानों के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे।
प्रियंका जी के विजय शंखनाद अभियान को लेकर काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि इस बार परिवर्तन की आंधी चलने को तैयार है और जीत काँग्रेस की ही होगी, पिछली बार धन और बल के प्रयोग से जो तानाशाही की सरकार प्रदेश में आई थी, इस बार उस अहंकारी सत्ता का दमन होगा और काँग्रेस का साथ जनता को मिलेगा।