मंदसौर जिले में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले के करजू, डीगाव, कचनारा और मल्हारगढ़ विधानसभा के संजीत, मूंदड़ी, काचरिया सहित विभिन्न गांवों में लगभग घंटाभर हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से सड़कों और खेतों में बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई। कॉंग्रेस नेता और मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि इस बेमौसम बरसात ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं बारिश से किसानों का बहुत नुकसान हो गया है।
श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि कुदरत की इस मार से किसानों की अफीम, गेहूं, कहना, मसूर, मेथी जैसी फसलें चौपट हो गई और अब किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं। पहले हुई बारिश से हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट अबही तक सार्वजनिक नहीं की गई और ना ही किसानों को कोई मुआवजा मिला। अब प्रश्न यह है कि क्या वितमंत्री जगदीश देवड़ा किसानों को मुआजवा देंगे या हर बार की तरफ सर्वे की घोषणा कर इतिश्री कर देगें।