आज पूरे देश में हनुमान जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के नीमच जिले में आने वाली मल्हारगढ़ विधानसभा में भी इस पवित्र पर्व की धूम देखने को मिल रही है, जहां विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्तों द्वारा बजरंगबली के विधि विधान से पूजन के बाद भंडारे में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा, मंदिरों को तोरण व भगवा रंग के झंडों से सजाया गया है।
इसी कड़ी में मल्हारगढ़ से कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद जी ने आज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के हनुमान मंदिरों में पहुंचकर प्रभु के अद्भुत स्वरूप के दर्शन किए और पूजन-वंदन कर उनका आशीष ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने भंडारों में वितरित हो रही विशेष प्रसादी को भी ग्रहण किया। श्यामलाल जोकचंद ने सभी क्षेत्रवासियों को हनुमान जयंती के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रभु से सभी के मंगल की कामना की।
दरअसल, हनुमान जयंती हिंदू धर्म में प्रत्येक वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो प्रभु श्री रामभक्त हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। भक्ति, सेवा और त्याग की प्रतिमूर्ति हनुमान जी का पूजन इस दिन विशेष रूप से किया जाता है।