ग्रामीण काँग्रेस मंदसौर के द्वारा फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री विधायक श्री जीतू पटवारी जी के द्वारा आगामी 24 अप्रैल को विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉंग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद जी ने सभी काँग्रेस नेताओं, समर्थकों एवं किसान भाइयों से बड़ी संख्या में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने केवल किसानों पर अत्याचार ही किया है। सदन में किसानों की आवाज उठाने एवं मुख्यमंत्री के झूठ को सार्वजनिक करने पर सदन से निलंबित कर दिया गया। हम कांग्रेसी गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य तीन हजार, धान का समर्थन मूल्य 2700 चना का समर्थन मूल्य 6500 और सरसों का समर्थन मूल्य सात हजार रुपये करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। अब किसान भाइयों को जागरूक करने के लिए माननीय जीतू पटवारी किसानों को संबोधित करेंगे।