"सब सपने होंगे साकार, आ रही है कमलनाथ सरकार", के नारों के साथ आज शहीद किसानों की धरा पिपलिया मंडी में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का आगमन हुआ। इस जनसभा में विशाल संख्या में जनता का सैलाब अपने नेता को सुनने के लिए उमड़ा, जिनके प्रति धन्यवाद अर्पित करते हुए मल्हारगढ़ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि जनता के प्रेम और स्नेह के लिए हार्दिक साधुवाद है, जिन्होंने मेरे जनसंपर्क अभियान को सार्थक बनाते हुए विशाल संख्या में सम्मिलित होकर जनसभा को सफल बनाया।
जनसभा में कमलनाथ जी का भव्य स्वागत काँग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। उन्होंने जनसभा के माध्यम से रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा, इसके साथ ही किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी चर्चा की। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में काँग्रेस की सरकार आते ही गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये कर दी जाएगी, किसानों का सभी कर्ज माफ हो जाएगा, 100 यूनिट तक बिजली माफ और 200 यूनिट तक हाफ बिजली का बिल हो जाएगा और महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे।