इंदौर जिले के महू में एक आदिवासी युवती की संदेहास्पद स्थिति में हुई मृत्यु और उसके बाद पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत के मामले में आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी ने पपीड़ित आदिवासी परिवारों से मुलाकात की और परिजनों को ढाँढ़स बँधाया। साथ ही उन्होंने उन्हें न्याय दिलाने के वचन के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उनकी लड़ाई लड़ने का वचन दिया।
वहीं कमलनाथ जी ने युवती के परिजनों पर हुई एफआईआर की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अत्याचार का बादशाह करार दिया और कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन है। कॉंग्रेस की ओर से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दी जा रही है।