अक्षर पुरुष सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पिपलिया मंडी टिलाखेड़ा में स्थित ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद जी के सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस नेतागण मौजूद रहे। श्यामलाल जोकचंद जी ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने समाज में वंचितों, पिछड़ों और महिलाओं को शिक्षा की ओर अग्रसर किया और एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। आज से पहले अपने समय में उन्होंने बहुत कठिनाइयां झेली, उस दौर में शिक्षा का अभाव था और इतनी कठिनाइयों को झेलकर ज्योतिबा फुले जी ने शिक्षा की अलख जगाई।
बताते चलें कि मल्हारगढ़ विधानसभा में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती मंगलवार को मनाई गई। विभिन्न संस्थाओं के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्यामलाल जोकचंद जी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में सदस्यों ने फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्यामलाल जी ने कहा कि ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक, महान क्रांतिकारी, अच्छे लेखक, भारतीय विचारक एवं उच्च कोटि के दार्शनिक थे। महिलाओं की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए ज्योतिबा ने स्कूल की स्थापना की।