कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अध्यक्षता में रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 58 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर वार्तालाप हुआ, बैठक में कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी जी और मल्लिकार्जुन खड़गे जी के साथ बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। जिसमें टिकट बांटने पर ही नहीं बल्कि चुनावी रणनीति बनाने पर भी बातचीत हुई है। बैठक के दौरान काँग्रेस पदाधिकारियों के द्वारा कर्नाटक बीजेपी और सीएम बसवराज बोम्मई की भेदभाव भरी नीति और वास्तविकता उजागर करते हुए कहा गया कि सरकार ने लिंगायत, वोक्कालिगा, मुस्लिमों को धोखा दिया है।