आज भोपाल में अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें AICC की "लीडरशिप डेवलपमेन्ट मिशन" के सत्र का संचालन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से AICC प्रभारी जेपी अग्रवाल जी, मिशन प्रभारी के राजू जी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की गौरवान्वित उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंतर्गत काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद सहित सभी काँग्रेस नेताओं को वरिष्ठ जनों का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि "लीडरशिप डेवलपमेन्ट मिशन" के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विधानसभा सीटों पर नए सिरे से फोकस किया जा रहा है। बैठक में तय किया गया है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विधानसभा सीटों में नए नेतृत्व को बढ़ाने के लिये एलडीएम (लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन) प्रोग्राम के अंतर्गत बूथ स्तर पर प्रयास करेगी ताकि पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मजबूती दी जा सके। कांग्रेस पिछड़े इलाकों में लोगों को अपने साथ लाने के प्लान के साथ काम कर रही है। विगत दिनों शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जानकारी दी गई थि कि जल्द ही एलडीएम (लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन) को लागू किया जाएगा, जिसके तहत संबंधित इलाकों में जाकर वहां समाज के लोगों के बीच से नए नेताओं को अवसर दिए जाएंगे। उन्हें राजनीतिक कार्यक्रमों की ट्रेनिंग देंगे ताकि लोग अधिक से अधिक कांग्रेस से जुड़ें।