आज प्रदेश काँग्रेस कमेटी भोपाल के निर्देशानुसार मंदसौर जिला काँग्रेस ने दमनकारी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। काँग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने इस मौके पर विभिन्न मुद्दों को लेकर वर्तमान की शिवराज सरकार का घेराव किया। इस दौरान महाकाल लोक, सतपुड़ा भवन में आगजनी, किसानों की समस्या इत्यादि मुद्दों पर उन्होंने जनता को संबोधित किया।
श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिसे विज्ञान की भाषा में तेज आंधी या तूफान नहीं माना जा सकता, फिर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किये गये महाकाल लोक की भ्रष्टाचार से बनायी गई मूर्तियां गिर गयी। श्रद्धालु जानते हैं कि इससे हिन्दुओं की आस्था के केंद्र भगवान महाकाल के विग्रह और मुख्य मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, महाकाल की कृपा से शिवराज मामा के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ जरूर हो गया।
वहीं उन्होंने सतपुड़ा भवन में हुई आगजनी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि चुनावों के पहले इतने महत्वपूर्ण कार्यालय में आग लगना और हजारों की संख्या में दस्तावेजों का जलना किसी साजिश का अंदेशा व्यक्त कर रही है। किसी भी राज्य में चुनावों से पहले अगर सरकारी रिकार्ड भवन में आग लग जाए तो समझो बहुत से अहम सबूत मिटाने का अभियान चल रहा है और यह सब प्रदेश की शिवराज सरकार की करनी है।