गौरवान्वित है कि इस अवसर पर, उन्होंने देश के लिए शहीदों के परिवार जनो को अंगवस्त्र से अलंकृत करते हुए, पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत उन्होंने अगस्त क्रांति के सन्दर्भ में कहा कि इस क्रांति की नींव के शहीद बलिदानों द्वारा आजादी के फलस्वरूप रखी गयी थी। अगस्त क्रांति के माध्यम से ही आज देश को आजादी मिली। जिसमे तमाम नौजवानों ने अपने जीवन की आहुति देकर देश को आजाद करने में एक नया इतिहास लिखा परंतु उन शहीदों के सपनों को कुचलने के लिए वर्तमान सरकार काम कर रही है।
बताते चले कि आयोजित गोष्ठी जनसभा के दौरान, उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं कहा कि 9 अगस्त 1942 में महात्मा गांधी जी के आवाहन पर भारत छोड़ो आंदोलन में नौजवानों ने बढ़कर हिस्सा लिया और उनके बलिदान से ही देश आजाद हुआ आज उन्हें नमन करने पर सर गर्व से ऊंचा होता है। वहीं कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर,डॉ. जनक कुशवाहा के साथ मुख्य रूप से पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे, पूर्व विधायक अवधेश शास्त्री, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, चंद्रिका सिंह, राजेश गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह कुशवाहा, मोहम्मद राशिद, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रईस अहमद, आशुतोष श्रीवास्तव एवं कई सामाजिक नागरिकों सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।