प्रासंगिक जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम शहीदों को नमन किया एवं साथ ही साथ पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सम्मान करना कांग्रेस के जुनून की पराकाष्ठा है कांग्रेस हमेशा सैनिकों का सम्मान करती है जिस तरह से वह देश की रक्षा करने में अपनी जान की बाजी लगा देते हैं उसके लिए आज पूरा देश उनका ऋणि है जिस कारण से कांग्रेस सदैव सैनिकों का पूरा-पूरा सम्मान करती है इसी के तहद आज हमने पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर यहां उन्हें नमन करते हुए उनके परिवारों को भी सम्मानित किया है।
बताते चलें कि इस दौरान उन्होंने यह कहा कि हमारे देश का गौरव सेना के सम्मान पर टिका हुआ है सेना में वह जज्बा है जो अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं हम सभी उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए, उनका आभार है सैनिकों का सम्मान कांग्रेस पार्टी करती रही है कर रही है और करती रहेगी। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. जनक कुशवाहा के साथ उमाशंकर फौजी, चंद्रिका सिंह, ज्ञान प्रकाश, सतीश उपाध्याय, गयासुद्दीन अंसारी फजल, अनिल सिंह, दीनानाथ सिंह बृजेश सिंह एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ तमाम सामाजिक नागरिकों की उपस्थिति विद्यमान रही।