गौरबतलब है कि इस अवसर पर उन्होंने मंसूरिया दीन पासी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे का जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाई एवं कहा कि मल्लिका अर्जुन खड़गे देश के संविधान और दलितों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि मंसूरिया दीन पासी ने दलित समाज विशेष रूप से पासी समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बता दें कि इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए, उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मंसूरिया दिन पासी ने फूलपुर से चार बार सांसद रहने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी नेतृत्व किया। साथ ही साथ वे संविधान सभा के सदस्य भी रहे जिन्होंने संविधान के माध्यम एवं लोकसभा और विधानसभा में दलितों की आवाज बन करके दलित समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया वही आज उसी की तर्ज पर चलते हुए, अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिका अर्जुन दीन पासी दलितों के मसीहा थे वह दलित के लिए संघर्ष करते रहे और उनके उत्थान के लिए तमाम योजनाओं को संसद में उठाने का काम किया साथ ही साथ मल्लिकार्जुन खड़गे जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं तब से दलितों के लिए संघर्ष करते हुए, उन्होंने पूरे देश के उत्थान के लिए संघर्ष करने में कोई कोताही नहीं की हम सभी की सफलता आज उन्हीं के नेतृत्व क्षमता का ही प्रमाण है।
वहीं कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर डॉ. जनक कुशवाहा के साथ अध्यक्षता पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाशपति, मुख्य रूप से सदर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा, ओम प्रकाश यादव, आशुतोष गुप्ता, राजेश उपाध्याय, राजेंद्र कुशवाहा, आशुतोष श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, राहुल कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।