उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव तथा मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने बताया कि आज कुशवाहा मौर्य कल्याण समिति के तत्वाधान में गाजीपुर के शारदा पैलेस में गाजीपुर ब्लाक एवं करंडा ब्लॉक के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिसकी अध्यक्षता कुशवाहा महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवनाथ कुशवाहा और संचालन रामेश्वर कुशवाहा ने किया इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक एवं गणमान्य समाज के लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और शिक्षा के माध्यम से ही आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आता है महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले से प्रेणा लेकर के देश का नाम रोशन कर सकते हैं.बालिका शिक्षा के प्रेरणा स्रोत सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाकर आपके शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया था उनके उद्देश्यों से आपको एक ऊर्जा मिलता है जिससे आप अपने माता-पिता और अध्यापक तथा समाज का नाम रोशन करने में आपकी अपनी भूमिका निभा सकते हैं .
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव तथा मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा और एकता ही छात्र-छात्राओं के सपनों का उड़ान का एकमात्र साधन है जिसके माध्यम से आप सभी बड़े से बड़े पुरस्कार जीतने के साथ-साथ देश के नाम को रोशन करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं अत सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के साथ-साथ संस्कारों को अपना कर अपने उत्कृष्ट सामाजिक परिचय देने की आवश्यकता है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशिकांत कुशवाहा, बंश बहादुर कुशवाहा, मदन कुशवाहा, अजय कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, शिवजी वर्मा, सुभाष कुशवाहा , सुधाकर कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, गंगासागर कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, अखिलेश्वर कुशवाहा, राम अवतार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, राजनाथ कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.