जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी मऊ के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुनकर कॉलोनी स्थिति जिला कांग्रेस कार्यालय में नगर निकाय के चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें नगर परिषद एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के अलावा कांग्रेस के ब्लॉक जिला एवं शहर के पदाधिकारी गण उपस्थित होकर चिंतन और मंथन किया।
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जनपद के एक नगर पालिका परिषद और 11 नगर परिषद के चुनाव को गंभीरता से लेकर लड़ने का रणनीति बनाई। साथ ही साथ शहर में प्रत्येक 5 वार्डों में 4 स्तरीय पदाधिकारियों की कमेटी बनाई गई और प्रत्येक नगर परिषद मे जिला के वरिष्ठ नेताओं की 4 स्तरीय कमेटी बनाकर उसे संचालन करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही साथ प्रत्येक विधानसभा में भी एक कमेटी बनाकर इस चुनाव को गंभीरता से लड़ने का ऐलान किया गया।
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि नगर निकाय का चुनाव सत्ता विकेंद्रीकरण के लिए महत्वपूर्ण है, यह चुनाव के द्वारा ही सत्ता का विकेंद्रीकरण संभव है। इसमें सबको समान अवसर मिलने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 64वां संशोधन कर राजनीति में क्रांति लाने का प्रयास किया। जिसको 74वां संशोधन कर पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने अमलीजामा पहनाया। आज हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता गण इस चुनाव को गंभीरता से लेकर नगर पालिका परिषद और नगर निगम में अपनी सरकार बनाने के लिए अपना खून पसीना एक कर दें।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर को भुनाने के लिए सभी नगर परिषद एवं नगर पालिका परिषद के चेयरमैन एवं वार्ड सदस्य के लिए आवेदन कर अवसर का लाभ उठाये। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि नगर पालिका परिषद के समस्याओं निजात देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चेयरमैन एवं वार्ड मेंबर का चुनाव गंभीरता से लड़कर अपनी सरकार बनानी पड़ेगी। जिससे हम शहर को समस्याओं से निजात दे सकें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य घनश्याम सहाय,राज कुमार राय,ओम प्रकाश ठाकुर, अनिल जायसवाल, अकरम प्रीमियम, त्रिभुवन भारती, वीरेंद्र कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह, रामकरण यादव, रामचंद्र राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।