उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी महासम्मेलन का वृहद स्तर पर आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में किया जा रहा है। प्रदेश में पिछड़े वर्ग एवं खासतौर पर कुशवाहा, मौर्य, शाक्य व सैनी समाज के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से व सभी को साथ लेकर चलने के संकल्प के साथ इस महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
"आओ लखनऊ चले" के नारे के साथ उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने समाज के सभी ससम्मानित स्वजातीय बंधुओ से अपील की है कि बड़ी संख्या में पहुंचकर इस सम्मेलन को सफल बनाये और अधिक से अधिक संख्या में पिछड़े समाज के लोगों को कॉंग्रेस पार्टी से जोड़े।