आज महुआ विधानसभा के वाडोल तालुका पंचायत में तालुका कांग्रेस समिति के द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया और इसके माध्यम से वर्तमान सरकार की तानाशाही से परेशान और त्रस्त हो चुके युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, किसानों इत्यादि तक कॉंग्रेस की पहुंच बनाने की बात की गई। कार्यक्रम में हरीश भाई, चौधरी अजय भाई, सतीश भाई मिश्रा तथा तालुका अध्यक्ष सतीश भाई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस बैठक के अंतर्गत तालुका कांग्रेस समिति के पदाधिकारी एवं नेताओं से जनमित्र बनाने के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई। इस मौके पर एआईसीसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि जनमित्र के माध्यम से बूथों तक मजबूत संगठन का निर्माण कर गुजरात प्रदेश में भाजपा की सरकार बदलनी होगी क्योंकि भाजपा से पूरे देश के लोग परेशान हैं, इसके लिए सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट कर बूथ के एक-एक वोटर पर नजर रखते हुए रणनीति पर जनमित्र द्वारा काम किया जाएगा।