महात्मा ज्योतिबा राव फुले महाविद्यालय, आदिलाबाद में कुशवाहा महासभा मुहम्मदाबाद की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कुशवाहा महासभा के तहसील अध्यक्ष राम अवध कुशवाहा ने की, जबकि संचालन महासभा के जिला महासचिव जयप्रकाश कुशवाहा ने किया। बैठक में समाज के प्रमुख नेताओं ने कुशवाहा समाज की राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।
गाजीपुर के पूर्व सांसद माननीय जगदीश कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है ताकि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने लोकतंत्र में संख्या बल के महत्व पर बल देते हुए कहा कि समाज के नेताओं को एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराना पड़ेगा।
सपा के युवा नेता और राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने कुशवाहा समाज के गौरवपूर्ण इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर अपनी ताकत को बढ़ाना होगा। संघर्ष के माध्यम से ही हम राजनीतिक भागीदारी प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने इस पर जोर दिया।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा मोहम्मदाबाद के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जनक कुशवाहा ने समाज की एकता को राजनीतिक ताकत बढ़ाने का प्रमुख द्वार बताते हुए कहा कि यदि समाज के लोग एकजुट होकर प्रदेश में 12% वोटों का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो जाएं, तो राजनीतिक भागीदारी स्वचालित रूप से बढ़ जाएगी। इसके लिए समाज के नेताओं को समाज के सुख-दुख का ध्यान रखना पड़ेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अलगु कुशवाहा, रामनिवास कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, महेश कुशवाहा, अंशु कुशवाहा, अमरेश कुशवाहा, रामविलास कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस बैठक ने कुशवाहा समाज की एकता और राजनीतिक सक्रियता को बढ़ाने के लिए एक नई दिशा दी है।