गाजीपुर के श्री जानकी इंटर कॉलेज रूहीपुर में शिक्षक दिवस और बिहार के प्रसिद्ध समाज सुधारक लेनिन जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय के प्रबंधक उदय प्रताप यादव ने इस अवसर पर कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अपना पूरा जीवन छात्रों के भविष्य को संवारने में समर्पित किया। उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जिससे शिक्षक दिवस के रूप में यह दिन मनाया जाता है। वहीं, जगदेव प्रसाद ने दलित व वंचित समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर जनक कुशवाहा ने बताया कि आज का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्व रखता है। आज ही के दिन, बिहार के लेनिन के नाम से प्रसिद्ध बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने शोषित समाज की लड़ाई में अपनी जान की आहुति दी। वे शोषित समाज के लिए भीष्म पितामह थे, जबकि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षाविद के साथ-साथ देश के उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पदों पर रहते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिंह यादव, फेकू सिंह यादव, चंद्रमा यादव, चंद्रभान यादव, सूर्यकांत यादव, मुन्ना सिंह यादव, शिव कुमार राम, राजेश यादव, अंकिता मौर्य, अंजली यादव, शहनाज परवीन, सुमन यादव, आरती विश्वकर्मा, अर्चना कुमारी सहित विद्यालय की समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने शिक्षकों और समाज सुधारकों के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त करने के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को भी उजागर किया।