पिछड़ा वर्ग के नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव तथा मोहम्मदाबाद विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जनक कुशवाहा ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और सामान्य वर्ग के गरीबों की लड़ाई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सड़कों से लेकर संसद तक लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब ओबीसी, आदिवासी और दलितों का पूरा सम्मान कांग्रेस को पूरे देश में मिलेगा।
डॉ. जनक कुशवाहा ने भाजपा के नेताओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री, पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अनुराग ठाकुर के भाषण का समर्थन किया है, वह देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
डॉ. जनक कुशवाहा ने यह संबोधन हस्ताक्षर अभियान के दौरान दिया, जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव के निर्देशानुसार की गई है। इस अभियान का नेतृत्व जिला पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष शंभू कुशवाहा ने सूरज पांडे पार्क में किया।
पार्क में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से जातिगत जनगणना के समर्थन में हस्ताक्षर करने और राहुल गांधी के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की। डॉ. जनक कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि जातिगत जनगणना से ही पिछड़े वर्गों के वास्तविक आंकड़े सामने आएंगे, जिससे उन्हें उनके अधिकार और सम्मान दिलाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर डॉ. जनक कुशवाहा ने कहा, "हम सबको मिलकर इस जनगणना के समर्थन में खड़ा होना होगा ताकि हमारे समाज के सभी पिछड़े और वंचित वर्गों को न्याय और सम्मान मिल सके। राहुल गांधी इस लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ रहे हैं और हमें उनका समर्थन करना चाहिए।"
इस हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और जातिगत जनगणना के समर्थन में अपनी सहमति दी। कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस अभियान को और भी व्यापक बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।