अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशन में पिछड़ा वर्ग विभाग के नेतृत्व में चल रही नदी अधिकार यात्रा भांवरकोल के शेरपुर से चलकर बीरपुर एवं लोहार पुर पलिया के निषाद बस्ती में निषाद केवट माझी समाज के लोगों से संवाद स्थापित किया गया। संवाद के दौरान समाज के लोगों ने समाज के समस्याओं को उजागर करते हुए उसे निदान कराने की मांग की गई।
पलिया में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के विधायक कुंवर निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार निषाद समाज का शोषण कर रही है परंतु निषाद समाज की चिंगारी योगी के लंका को जला कर राख कर देगी यदि हम किसी को नदी पार कराते हैं तो नदी में डुबाने का मद्दा भी रखते हैं जिस तरह से समाज के लोगों ने योगी सरकार को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसी तरह से यह सरकार को नदी में डूबा कर उसके घमंड को चकनाचूर कर देंगे।
पिछड़ा वर्ग विभाग के उपाध्यक्ष देवेंद्र निषाद ने कहा कि समाज का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समाज की लड़ाई लड़ते हुए मैं अपने खून का एक एक कतरा देने को तैयार हूं, परंतु समाज का बाल बांका नहीं होने देंगे। हमारी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी एवं अजय कुमार लल्लू जी ने समाज की लड़ाई लड़ने की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस जिम्मेदारी को पूरा करना मेरा मकसद है और बखूबी पूरा करूंगा।
पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार बालू मौरंग आदि की जिम्मेदारी माफियाओं के हाथ में सौंप दी है उसे खत्म करना कांग्रेस पार्टी का प्रथम लक्ष्य है उसे खत्म कर निषाद माझी केवट के हाथों में उनका अधिकार सौंपना, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। मोहम्मदाबाद विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि इंदिरा सरकार में निषाद समाज को समुचित अधिकार मिला हुआ था परंतु केंद्र और प्रदेश की सरकार नए नए कानून लाकर इनके अधिकारों को समाप्त करने की योजना बना रही है। निषाद समाज के संपूर्ण समर्थन लेने के बावजूद भी केंद्र और प्रदेश की सरकार निषाद समाज को छलने का काम कर रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि पिछड़े दलित नौजवानों को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व देकर उन्हें सम्मान प्रदान कर रही है, इन्हीं के बल पर 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कांत राय, प्रदेश महासचिव मकसूद खान, प्रदेश महासचिव एवं संगठन प्रभारी अनिल यादव, ओम प्रकाश ठाकुर, विनोद कुमार, स्वामीनाथ राज, इस्तकार अहमद, आनंद कुमार सांकृत्यायन, अरविंद, किशोर राय, अशोक राय, विजेंद्र नाथ राय कुशवाहा, रामप्रकाश कुशवाहा, मदन निषाद, अजय दुबे, दिग्विजय गुप्ता, झूना शर्मा, पप्पू निषाद, शशिभूषण राय, इकबाल अंसारी, बंदना निषाद, माया निषाद, महबूब निशा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोटन चौधरी एवं संचालन दिनेश निषाद ने किया।