कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पोस्टर बैनर को क्षतिग्रस्त करने के मामले को लेकर कांग्रेस का एक प्रति मंडल दल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा के नेतृत्व में डीएम को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा, इसमें यह बताया गया कि कांग्रेसी नेताओं के बैनर और पोस्टर को भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा फाड़ा जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस की लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य दल के कार्यकर्ता का घबरा गए हैं और उन जलूल हरकत करके अपने मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। घोसी में अपने पोस्टर को क्षतिग्रस्त करने को लेकर कांग्रेस नेत्री पूजा राय ने कहीं कि "मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, मेरे अंदर ताकत है", भारतीय जनता पार्टी जितना भी कुकृत्य करना चाहते हैं, वह कर ले मैं लड़ती रहूगी।" अब तो स्पस्ट है कि उनके हताशा की चिंगारी निकल रही है। कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित पार्टी है और हमने ज्ञापन दे दिया है। यदि इसके बाद भी ऐसा कृत्य नहीं रुका तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।