उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने जमानिया विधानसभा का दौरा करते हुए "हर गांव कांग्रेस" कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यदि जमानिया विधानसभा की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद दिया तो उत्तर प्रदेश का स्मार्ट विधानसभा जमामिया बनेगा। वर्तमान केंद्र और प्रदेश की सरकार शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है, सड़कों की कोई रूपरेखा नहीं है, गड्ढा मुक्त सड़क की परिभाषा देने वाले भारतीय जनता पार्टी आज गड्ढा युक्त सड़क का निर्माण कर चुके हैं, गरीब असहाय लोगों के बच्चों की शिक्षा बर्बाद कर अनपढ़ गंवार बनाने की रणनीति पर काम कर रही है सरकार।
कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही आमजन में खुशी की लहर दौड़ जाएगी और हम हर एक के कार्यों को करके जनता को राहत देने का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी भारत के संसाधनों को बेचने पर तुली है, किसान के खेतों पर ठेके पर देने के लिए बेताब है, जिससे किसान की कमर टूट जाएगी और वह एक अपाहिज बन कर सरकार के तरफ आशा भरी निगाहों से देखें कि उन्हें कौन सी मदद मिल रही है और मदद देते हुए प्रधानमंत्री जी हँसते हुए फोटो जरूर लगाया जाएगा, जैसे वह गरीबों का मजाक उड़ा रहे हो।
सपा, बसपा, भाजपा की बी और सी टीम के रूप में काम कर रही है वह सड़क पर उतर कर नहीं बल्कि भाजपा के कार्यों को चुप रह कर के समर्थन देने का काम कर रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज कुशवाहा, सन्तोष गुप्ता, राजेंद्र बनवासी, कैलाशपति कुशवाहा, शशि कांत श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद उर्फ सोनू, इंदल बनवासी सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने कई गांवों का भ्रमण किया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के विधानसभा अध्यक्ष जीउत खरवार के बड़े पिताजी के देहांत पर उनके घर जाकर दुखी परिवार को संवेदना व्यक्त की गई।