ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाराचवर के अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में असावार, कमसडी, बाकी खुर्द, मौरा, मटवा, मोहम्मदपुर और भूपतिपुर न्याय पंचायतों का भ्रमण कर ग्राम सभा एवं न्याय पंचायत अध्यक्षों का चुनाव किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जनक कुशवाहा ने कहा कि "ग्रामीण इलाकों में नफरत का माहौल बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए कांग्रेस की विचारधारा बेहद आवश्यक है। पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ इस विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाएं ताकि अमन और शांति स्थापित हो सके।"
जहुराबाद विधानसभा महासचिव प्रभारी सतीश उपाध्याय ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि "गांव की सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं, जबकि सरकार गड्ढा मुक्त सड़कें होने का दावा कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस स्थिति का विरोध करेंगे और सरकार के गलत मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।"
कार्यक्रम में सचिव प्रभारी मोहन चौहान ने कहा कि "कांग्रेस का गांव-गांव तक संगठन बनाना हमारी जिम्मेदारी है और जल्द ही बाराचवर में एक मजबूत कांग्रेस संगठन देखने को मिलेगा।"
इस कार्यक्रम में गयासुद्दीन अंसारी, झुंन्ना शर्मा, रामनिवास कुशवाहा, तारकेश्वर गुप्ता, विनय तिवारी, राजेंद्र कुमार राय, कैलाश राम, और सत्य प्रकाश राय सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।