आज मऊ जिले के रतनपुरा ब्लॉक में यूथ कांग्रेस मऊ द्वारा सदस्यता अभियान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पन्नालाल गुप्ता और अजीत यादव के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें रतनपुरा ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों से भाजपा, सपा, बसपा आदि छोड़कर आए सैंकड़ों युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार राय ने सभी नवागंतुक सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश का युवा माननीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प ले रहा है और यूथ कांग्रेस युवा हितों के लिए लड़ने के लिए कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव और प्रभारी मऊ जनपद जनक कुशवाहा ने कहा कि युवा विगत सात सालों में भाजपा सरकार से पूरी तरह निराश हो चुका है और अब इन्हें उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है।
जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की एक ऐसा दल है जो लगातार युवाओं के शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को उठा रहा है और युवा हितों की लड़ाई लड़ रहा है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जैनेंद्र पांडे ने कहा कि हर एक युवा यदि अपने बूथ पर खड़ा हो जाए और बूथ जीत ले तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि मऊ जिला कांग्रेस की देन है और कांग्रेस ने यहां युवाओं को रोजगार देने के लिए दो कपड़ा मिल, एक चीनी मिल और भी अन्य कई कार्य किए परंतु जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं है तब से जिले का विकास ठप्प पड़ा हुआ है।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा, शैलेंद्र सिंह पिंटू, रत्नेश राय, शैलेंद्र सिंह, बालजीत चौहान, प्यारेलाल, विवेक ओझा, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध विश्वकर्मा, आयुष श्रीवास्तव, अमित चौहान, नोमान खान, भानु प्रताप राय, रोशन विश्वकर्मा, अविनाश सिंह, भूषण सिंह, मानवेंद्र बहादुर सिंह, अवनीश मिश्रा, दिनेश राजभर,आशुतोष सिंह, बबलू चौहान, जयशंकर चौहान आदि साथी उपस्थित रहे।