बबनपुर चांदपुर के पास महात्मा गौतम बुद्ध की 14 साल से अधिक समय से रखी गई मूर्ति को प्रशासन के द्वारा अचानक हटा दिया गया, जिसको लेकर के समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने जमानिया एसडीम से मिलकर अपनी बातों को पूरी विस्तार से रखा और बताया कि कास्तकारी जमीन होने के बावजूद भी कुछ लोगों के दबाव में 3 दिनों में कैसे पूरी हुई और उसे क्यों हटाया गया? इस को तत्काल संज्ञान में लेकर एसडीएम जमानिया ने तत्काल थाने से मूर्ति को समाज को सौंपने का आदेश जारी किया। समाज के लोगों ने तुरंत मूर्ति लेकर के पुनः स्थापित कर पूजा की।
समाज के नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर कुशवाहा ने कहा कि भगवान महात्मा बुद्ध का अपमान समाज के लोग सहन नहीं कर सकेंगे। समाज का एक एक व्यक्ति महात्मा बुद्ध के लिए अपनी जान न्यौछावर करने के लिए तैयार है। समाज के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से यह कृत किया गया है वह सहन करने योग्य नहीं है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाज के नेता धनंजय मौर्य ने कहा हम सभी ने महात्मा बुद्ध के मार्ग पर चलते हुए शांति का मार्ग अपनाने का संकल्प लिया है परंतु यदि महात्मा बुद्ध के साथ इस तरह का कोई व्यवहार करता है तो हमारा समाज सहन न कर इसका विरोध करेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाहा, सत्यनारायण कुशवाहा, नंद कुमार कुशवाहा, सुदामा कुशवाहा, राम राज कुशवाहा, बिमलेश कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, अशोक कुशवाहा के साथ-साथ ओम प्रकाश जी के प्रतिनिधि मनु सिंह सहित समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।