विधानसभा जमानियां में लगातार कॉंग्रेस को मजबूती दे रहे कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जनक कुशवाहा का टिकट पार्टी द्वारा काट दिया गया है, जिससे उनके समर्थकों में मायूसी छा गई है। इस विषय में बात करने पर डॉ जनक कुशवाहा ने बताया कि जिन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता ने जो मान-सम्मान मुझे दिया है, उसके लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। मैं सदैव आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। परंतु बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि कॉंग्रेस पार्टी ने इस सीट से मेरा टिकट काट दिया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह पार्टी का निर्णय नहीं है बल्कि पार्टी को बर्बाद करने के लिए कुछ बाहरी एवं प्रदेश के पदाधिकारियों की नीचता की पराकाष्ठा है, यहां ऐसे लोगों को टिकट दिया गया, जो न ही आवेदनकर्ता है और ना ही कोई चेहरा है। कॉंग्रेस पार्टी जहां भी बेहतर ढंग से लड़ सकती थी, वहां के कार्यकर्ताओं का टिकट काटकर के कॉंग्रेस को कमजोर करने वाली ताकतों से लड़ने का संकल्प करूंगा और प्रेस कॉन्फ्रेंस उचित निर्णय के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से धैर्य बनाकर रखने की बात कही।