हाल ही में राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने बेहद शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि "देशभर में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मृत्यु नहीं हुई है।" स्वास्थ्य मंत्री के इस हैरान कर देने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ जनपद के प्रभारी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा,
हम देख रहे हैं कि हमारी केंद्रीय सरकार के मंत्री कितने असंवेदनशील और निर्लज्ज हो गए हैं। पता चला कि संसद भवन में स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बयान आया कि ऑक्सीजन की कमी से पूरे देश में एक भी मृत्यु नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर के अंतर्गत ना केवल देश में बल्कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे मऊ, बलिया, गाजीपुर आदि में ऑक्सीजन की पूर्ति हम लोगों ने कराई और उसपर मंत्री जी का यह बयान कितना शर्मनाक है। देशभर से अनगिनत रिपोर्ट आई कि कैसे ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे हैं, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री तक ने यह आंकड़ा पेश किया कि लोग ऑक्सीजन की कमी से मरे हैं लेकिन हमारे स्वास्थ्य मंत्री लोकतंत्र के मंदिर यानि कि संसद भवन में खड़े होकर निर्लज्जता के साथ बयान देते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से देशभर में एक भी व्यक्ति नहीं मरा। वह हर रिपोर्ट को एक सिरे से खारिज करते हैं। मैं बता देना चाहता हूँ कि कल जब राज्यसभा में केसी वेणुगोपाल जी ने यह प्रश्न उठाया कि देश में ऑक्सीजन की कमी से कितने लोग मरें, इस पर बेशर्मी का परिचय देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी व्यक्ति नहीं मरा। लोकतंत्र के मंदिर में झूठ बोलकर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। संविधान की शपथ लेने वाले लोग आज झूठ बोलने की कगार पर आ गए हैं। देशवासियों से अनुरोध है कि आगे आने वाले चुनावों में ऐसे दिग्भ्रमित करने वाले, झूठ बोलने वाले लोगों को जनता सबक सिखाए।"
Watch the full video by click here.