उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के तत्वाधान में जनपद के सभी चारों विधानसभाओं में महंगाई के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन 14 नवंबर से 24 नवंबर तक किए जाने को लेकर बुनकर कॉलोनी पार्टी कार्यालय में रणनीति बनाई गई। जिसका मुख्य नारा "भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ", दिया गया। रणनीति के अनुसार सभी विधानसभाओं के गांव में पहुंचकर कांग्रेस ग्रामीण जनता से जन संवाद करने के साथ-साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी वाड्रा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की "अमिट प्रतिज्ञा" को जनता के बीच में रखेंगे।
कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि "भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ" को लेकर जनपद में लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। यात्रा के माध्यम से ही भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे और महंगाई पर नकेल कसते हुए जनता को राहत देंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि जनपद में चलाई जा रही "राज्यव्यापी प्रतिज्ञा यात्रा" लगभग 200 गांव से होकर गुजरेगी तथा उन ग्रामीण लोगों से संवाद कर कांग्रेस द्वारा दी गई प्रतिज्ञा पर चर्चा भी की जाएगी। शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि यह यात्रा शहर के कईं वार्डों से होकर गुजरेगी, जिससे शहरवासियों को भी इसकी पूरी जानकारी देने में हम सफल होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राष्ट्र कुँवर सिंह, अवनीश कुमार सिंह, पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे, नसीम अहमद खा, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य घनश्याम सहाय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य माधवेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव, राज मंगल यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, महासचिव अनिल जयसवाल, विनोद कुमार, मधुसूदन त्रिपाठी, ब्रह्मानंद पांडे, नजीर अहमद, सचिव रामकरण यादव, आकिब निसार, अकरम प्रीमियम, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, त्रिभुवन भारती, हरिश्चंद्र दुरगेटकर, शैलेंद्र सिंह, ओम नारायण शर्मा, सुरेंद्र राजभर शाही जी, सिकंदर प्रसाद, छोटेलाल बनवारी, राम महेंद्र सोनकर, विनय कुमार गौतम, अनिता गौतम, रफी अख्तर, सईदुल रहमान, सुभाष चंद्र गुप्ता, रमेश चंद्र पांडे, स्वामीनाथ राय, पूजा राय, आफताब, हृदय नारायण राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।