बुनकर कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा राजस्थान में चल रही संकल्प चिंतन शिविर के अंतिम संध्या पर मऊ जनपद के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व बडे भाई बब्लू खा ने किया। समारोह में मंथन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देशों पर चलकर कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक बूथों पर जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगा।
जिस तरह से प्रदेश में महंगाई डायन की तरह अपना मुंह फैला रही है परंतु सरकार ने उसकी सुधी ना लेकर जनता को घुट घुट के मर ने के लिए छोड़ दिया है, अब जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आ गई है। किसकी लड़ाई लड़ कर सरकार को आईना दिखाने का काम किया जाए, ईद मिलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि बिजली कटौती और महंगाई साथ ही साथ जिस तरह से किसान मजदूरों को जांच से डरा कर उन्हें परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता इन सभी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव और जनपद प्रभारी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें युवाओं में नफरत और अज्ञानता का जहर घोल रही हैं। जिससे वह अपने रास्ते से भटक जाए और सरकार का विरोध न कर सके परंतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह दायित्व आ जाता है कि ईद और होली के मिठास को उनके अंदर भर करके समाज की समरसता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर किसान, मजदूर, महिलाएं, दलित, अति पिछड़ा वर्गों के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर उनकी लड़ाई लड़े। कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देकर आम जनता को राहत पहुंचा सकती है।
सपा और बसपा जनता की नहीं बल्कि अपनी लड़ाई लड़ती है जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी उठाकर पूरे देश और प्रदेश के किसान मजदूर और गरीब तबके के लोगों को परेशान कर अपनी रोटियां सेक रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि ईद और होली दो ऐसे त्यौहार है जो गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण है भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देता है परंतु कुछ लोगों को भाईचारे और प्रेम पसंद नहीं है इसलिए देश के युवाओं को अपने हिसाब से गलत रास्ते पर जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आमजन के लिए कांग्रेस को आजादी की दूसरी लड़ाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा। कदम कदम पर भाईचारे का संदेश देते हुए उदाहरण पेश करने की आवश्यकता है।
शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि यह देश सब का है और सब को रहने का अधिकार है, यह अधिकार हमें संविधान ने दिया है और उसका अतिक्रमण कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता होने नहीं देगा। आए हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मऊ शहर की पूर्व चेयरमैन राना खातून ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक देश के लिए कुर्बानी का जज्बा रखता है और समय आने पर पूरे देशवासी इसकी मिसाल बने हैं और बनेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग विभाग के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य घनश्याम सहाय, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव, प्रवक्ता पूजा राय, पार्वती राजभर, सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष अकरम प्रीमियम, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव गुड्डू ख्वाजा, सचिव रामकरण यादव, रामचंद्र राय, शशिकांत राय, उदय प्रताप राय, अनिल जायसवाल, सिकंदर प्रसाद, वीरेंद्र कुशवाहा, त्रिभुवन भारती, शेड्यूल रहमान, शिवाजी कनौजिया, नियाज शाही, खालिद अंसारी, मोहम्मद तालिब, संजय चौहान, मनोज गिहार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने की।