मियांपुर मडोली के एक सभा गृह में आदिवासी समुदाय को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी समुदाय के सैकड़ों युवा एवं महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं साउथ गुजरात के प्रभारी बी.एम. संदीप ने कहा कि आदिवासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बार-बार छल करने का प्रयास कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता आदिवासियों को अपने मीठे मीठे बोल के जाल में फंसा कर वोट की राजनीति करते हैं और जीतने के बाद ही आदिवासियों के शरीर में सिरिंज लगाकर उनके खून की एक एक बूंद निकालना चाहती है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर एवं महुआ विधानसभा के प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री आदिवासियों की जमीन को लेकर पूंजीपतियों के हाथ में बेचने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, परंतु कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आदिवासियों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। आदिवासी समुदाय के लिए कांग्रेस ने हमेशा से उनके पक्ष में कानून बनाने का काम किया है और आगे सरकार बनने पर हमेशा ऐसा करने के लिए तैयार रहेगी।
तत्पश्चात प्रशिक्षक गणों ने कार्यकर्ताओं को विस्तार रूप से प्रशिक्षित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में खुलकर उतरने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने प्रण किया के महुआ विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाते हुए गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपने खून का एक कतरा बहा देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री तुसार भाई चौधरी, विधायक आनंद भाई चौधरी, जिला प्रमुख मनोहरभाई पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष यूनुस भाई पटेल, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के लोकसभा पर्यवेक्षक रफीक भाई, चौहान प्रभु दास मकवान, इलियास भाई, तालुका प्रमुख विपुल भाई, सतीश भाई, केतन भाई, सतीश भाई, हेमांगिनी बहन, अजय भाई, आनंद भाई आदि लोग उपस्थित रहे।