हाल ही में वित्त मंत्री द्वारा रेलवे ट्रैक किराये पर देने की घोषणा के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हम देश नहीं बिकने देंगे हमारे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी संसद में कहा था कि चाहे जो हो जाए लेकिन रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे लेकिन आज यह सरकार संवेदन शून्य हो गई है और रेलवे कि जमीन, रेलवे ट्रैक, रेलवे प्लेटफॉर्म, स्टेशन, सड़कें सब कुछ बेचने पर अमादा है। एक ओर प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हम देश नहीं बिकने देंगे दूसरी ओर उनके प्रवक्ता कहते हैं कि हम देश कहां बेच रहे हैं, हम तो यह सब गिरवी रह रहे हैं ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। जो हाईवे बिक रहा है क्या उसपर चलने वाले वाहनों से ट्रैफिक नहीं हो रहा, यह देश को केवल मूर्ख बनाने की प्रक्रिया है। रेलवे का निजीकरण कराकर देश की गरीब जनता को आर्थिक रूप से तोड़ा जा रहा है, लगातार होने वाले किरायों की वृद्धि व महंगाई में बढ़ोतरी का सबसे बाद कारण ही सार्वजनिक संपत्तियों को निजी हाथों में सौंप देना है। यह बेहद शर्मनाक है। इन सभी संपत्तियों को किराये पर देते देते बेच दिया जाता है, जिसकी निंदा आज सारा देश कर रहा है।
क्या सरकार को इस प्रकार के अहम निर्णय लेने से पहले किसी अन्य दल से चर्चा नहीं करनी चाहिए और चलिए विपक्षी दल से भले ही सरकार किसी भी विषय पर चर्चा नहीं करें लेकिन जिनके लिए कानून बनाए जा रहे हैं, रेल विभाग में जो परिवर्तन लाए जा रहे हैं क्या सरकार को उनसे पहले वार्तालाप नहीं करना चाहिए। रेलवे यूनियन को बैठाकर सरकार को पहले चर्चा करनी चाहिए थी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी आम लोगों के अधिकारों को कोई महत्ता नहीं दी गई।
Watch full video by click here... BJP government is moving towards selling properties like railway tracks, highways on rent